Uttarakhand News: उत्तराखंड के केदारनाथ में 7 अगस्त यानी आज से फिर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो चुकी है। साथ ही पैदल यात्रा को जल्द शुरू करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दरअसल, बुधवार को सीएम धामी केदारनाथा घाटी पहुंचे और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया।
अधिकारियों के साथ समीक्षा
हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकर दिशा-निर्देश दिए। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बुधवार से 25 प्रतिशत कम किराये पर हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा शुरू की जाएगी। साथ ही पैदल यात्रा को जल्द शुरू करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हेलिकॉप्टर टिकट में जो छूट दी जाएगी, उसका वहन राज्य सरकार करेगी।
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD का ताजा अपडेट
पैदल मार्ग 29 स्थानों पर पूरी तरह से ध्वस्त
बता दें कि मंगलवार को सीएम सोनप्रयाग पहुंचकर यात्रा मार्ग से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा करते हुए बरसात से हुई क्षति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग 29 स्थानों पर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। साथ ही रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को भी व्यापक क्षति पहुंची है। अतिवृष्टि से बिजली, पानी की लाइनों के साथ ही सरकारी संपत्तियों को क्षति पहुंची है। जिनकी मरम्मत प्राथमिकता से की जाए।
इसे भी पढ़ें: केदारनाथ में रेस्क्यू को 6वां दिन : 150 लोगों को भीमबली किया गया रवाना, धाम में अब तक नहीं बदला मौसम
जिलाधिकारी को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि के बाद से जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन के साथ SDRF, NDRF, DDRF सहित अन्य संस्थाओं ने फंसे हुए यात्रियों और अन्य को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने में भूमिका निभाई है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि यात्रा शुरू करने के लिए किए जाने वाले कार्यों में स्थानीय लोगों के सुझाव और सहायता ली जाए।
इसे भी पढ़ें: आफत की बारिश : 2400 सड़कें और 25 पुल प्रभावित, धामी सरकार ने केंद्र से मांगा बजट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक