बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ पानी से निकलकर गांव की गली में घूमता नजर आ रहा है। वहीं उसके पीछे लोगों की भीड़ चलती हुई नजर आ रही है। वहीं इलाके के लोगों डर की वजह से अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। कई घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर आई। तब जाकर मगरमच्छ को पकड़ा जा सका।
‘जूते निकालकर इतना मारेंगे’… मंदिर का चबूतरा तोड़ने पर BJP विधायक खो बैठीं आपा, की सारी हदें पार, देखें VIDEO…
मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो जिले के नागल गांव का बताया जा रहा है। जहां विशालकाय मगरमच्छ काफी देर तक गलियों में विचरण करता रहा। मगरमच्छ के गली में घूमने का वीडियो शेयर कर यूजर्स सोशल मीडिया पर मजे भी ले रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि पीछे से आ रहा एक व्यक्ति ने कैसे मगरमच्छ की पूंछ पर लात मारी। वहीं लोग उसे भगाते नजर आए। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे नदी में सुरक्षित छोड़ दिया।
तालाब से निकलकर गांव में पहुंचा
अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि मगरमच्छ पास के तालाब से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में आ गया था। जिसे देखकर लोग घबरा गए और घरों के दरवाजे बंद कर लिए। मगरमच्छ को देखकर आवारा कुत्ते लगातार भौंकते रहे। फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक