मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद बुरहानपुर नगर निगम प्रशासन नींद से जागा है। निगम ने शहर के 18 ऐसे शॉपिंग कॉम्पलेक्स को नोटिस जारी किया है, जिनके बेसमेंट में गोडाउन और पार्किंग के स्थान पर दुकानें बनाकर किराए से दे दी गई है। नगर निगम ने संचालकों को बेसमेंट 24 घंटे में खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।
TI पर गिरी गाज: SP ने किया लाइन अटैच, जानिए क्या है पूरा मामला
दिल्ली में 3 स्टूडेंट्स की हुई थी मौत
बता दें कि दिल्ली में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर में जलभराव के दौरान तीन छात्रों की मौत के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। मप्र नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों व नगर निगम के आयुक्तों को बेसमेंट में कोचिंग या अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को रोकने के सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
MP में सड़कों के सुधार कार्य में आएगी तेजी: 15 दिन में होगा शिकायतों का निराकरण, सर्वे का काम भी जारी
बुरहानपुर नगर निगम ने आनन-फानन में नगर में 18 ऐसे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स चिन्हित किए है, जिनके द्वारा भूमि विकास अधिनियम के विपरीत बेसमेंट का उपयोग पार्किंग या गोडाउन के लिए करने के बजाए दुकानें संचालित की जा रही है। नगर निगम सभी 18 कॉम्प्लेक्स संचालकों को 24 घंटे में बेसमेंट खाली करने के नोटिस दिए हैं। समय सीमा में बेसमेंट खाली नहीं करने पर नगर निगम ने बेसमेंट सील करने की चेतावनी दी है।
तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर: दर्दनाक हादसे में एक की मौत, एक गंभीर घायल
वहीं इन बेसमेंट में दुकानें संचालित करने वाले दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया है। साथ ही शासन-प्रशासन से कार्रवाई वापस लेने का अनुरोध किया है। उधर नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि शासन के निर्देश पर नोटिस दिए गए हैं। दुकानदारों की समस्या को लेकर शासन से मार्गदर्शन मांग कर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक