शब्बीर अहमद, भोपाल। कुछ सालों पहले तक मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना अमेरिका से की जाती थी। लेकिन पहली ही बारिश ने विदेशों की टक्कर देने वाली इन सड़कों की खस्ता हालत की पोल खोल दी है। सूबे की राजधानी भोपाल के हिचकोले खाने वाली सड़क की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर शायद आप यहां पर गाड़ी चलाने से पहले भी चार बार सोचेंगे। कदम-कदम पर इतने छोटे गड्ढे हैं जो आपकी कमर तोड़ सकते हैं। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सरकार पर हमला बोला है और तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।
उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ये मध्य प्रदेश की राजधानी “भोपाल” की सड़कों का हाल है। प्रदेश की सड़कों पर अनगिनत गड्ढे भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की खुली गवाही दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी, थोड़ी बारिश क्या हुई, राजधानी भोपाल की मुख्य सड़कें नाले और गड्ढे में तब्दील हो गई, देखा जाए तो Bhopal की सड़कें हर 3 साल में बनती है, फिर भी बारिश आते-आते हिचकोलेदार हो ही जाती है।
सड़क निधि के लिए 1 हजार 150 करोड़ रुपए और मरम्मत के लिए 730 करोड़ रुपए का बजट तो तैयार हुआ, लेकिन इतने हजार करोड़ रुपए खर्च कहाँ हुए। सड़कों के नाम पर नाले बनाने में ?
लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह जी, सड़कों की ऐसी बदहाल स्थिति का जिम्मेदार कौन है? पूर्व CM प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से भी अच्छी बताते नहीं थकते थे। अब 7 महीने में ऐसा क्या हो गया कि सड़कों ने मुंह फाड़ दिए!
राजधानी की सड़कें सुधारने का काम भोपाल नगर निगम का है, PWD का या नगरीय विकास एवं आवास मंत्री का, जिसका भी हो उसे इस काम की पहल करना चाहिए। क्योंकि, शहर की व्यवस्था कैसी है इसका पता तो सड़कों की हालत से ही लगता है।भाजपा सरकार की लापरवाही और कांट्रेक्टर के खराब काम का खामियाजा, प्रदेश की बेगुनाह जनता भुगत रही है, इसका जिम्मेदार कौन है? तत्काल सड़कों की मरम्मत कराई जाएं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक