बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में ईसाई मिशनरी संस्था की आधारशिला के संचालक डॉ अजय लाल की गिरफ्तारी पर रोक लग गई है। कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार आज की गई याचिका पर शासन की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने जवाब के लिए समय मांगा है। जिस पर न्यायालय ने दो दिन का समय देते हुए आगामी दो दिनों तक याचिकाकर्ता के विरुद्ध कोई भी दंडात्मक कार्यवाही पर रोक लगाई है। इस मामले की अगली सुनवाई 9 अगस्त को होगी।
ईसाई मिशनरी की संस्था पर बड़ी कार्रवाई: आधारशिला के संचालक समेत अन्य पर मामला दर्ज, ये है पूरा मामला
दरअसल आज दमोह में ईसाई मिशनरी की संस्था पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद आधारशिला के संचालक डॉ अजय लाल सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया था। बताया गया था कि संस्था ने दो बच्चों को गलत तरीके से एडॉप्ट किया था। एनटीपीसीआर के निर्देश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया। इसके बाद डॉ अजय लाल फरार था। उसकी तलाशी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापा मारा था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक