विक्रम मिश्र. यूपी में अफसरों की मनमानी कि खूब शिकायतें आने लगी हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर कोई अफसर सुनवाई नहीं करता है या किसी गलत कार्य में लिप्त है, तो सबूतों के साथ शिकायत करें. ताजा मामला खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विभाग से जुड़ा है. भाजपा के कार्यकर्ता और यूपी फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जयदीप गुप्ता ने शपथ पत्र और सबूतों के साथ विभाग के एक बड़े अधिकारी के खिलाफ शिकायत की है.
जानकारी के मुताबिक शिकायत के बाद इस मामले में जांच भी शुरू हो गई है. जयदीप गुप्ता के मुताबिक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के एक एसिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर दिनेश कुमार तिवारी की शिकायत की गई है. जिसमें कहा गया है कि फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर दिनेश कुमार तिवारी विभाग में नौकरी कर रहे हैं. जयदीप गुप्ता के मुताबिक दिनेश कुमार तिवारी ने विभाग से अपने सभी दस्तावेज नष्ट करा दिए हैं.
पहुंच के चलते लखनऊ में टिके हैं दिनेश
प्रमुख सचिव पी. गुरु प्रसाद को भेजी गई शिकायत में इस बात का उल्लेख किया गया है कि दिनेश तिवारी की तैनाती कानपुर में है. लेकिन इसके बावजूद वो ऊंची पहुंच के चलते लखनऊ में बने हुए हैं. मौजूदा वक्त में ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी का महत्वपूर्ण काम देख रहे हैं. दिनेश कुमार तिवारी पर नियम विरुद्ध नौकरी पाने और सरकारी आदेशों के खिलाफ जाकर काम करने कि जांच शुरू हो गई है. चूंकि ये मामला खुद मुख्यमंत्री के विभाग से जुड़ा है, ऐसे में विभाग के बड़े अफसर जांच पूरी होने तक कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक