अयोध्या. बांग्लादेश हिंसा (Bangladesh violence) को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है. उन्होंने भारत के पड़ोस में मंदिरों को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. योगी का कहना है कि भारत के पड़ोस में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. भविष्य के लिए इतिहास से सबक लेना होगा.
उन्होंने आगे ये भी कहा कि जो गलतियों से नहीं सीखता उसे झेलना पड़ता है. सनातन की मजबूती संकट से निपटने का समाधान है.
बता दें कि शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश (Bangladesh Violence) में दंगाई जमकर आतंक का तांडव नृत्य कर रहे हैं. कट्टरपंथियों के निशाने पर विशेषकर हिंदू हैं. कट्टरपंथी दंगाई हिंदुओं (Hindu) को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं. बांग्लादेश में तख्तापलट और उसके बाद फैली हिंसा के पीछे कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी को जिम्मेदार माना जा रहा है. बांग्लादेश की कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने खुद एक बयान जारी कर हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की बात स्वीकार की है. हालांकि जमात ने इन गतिविधियों की निंदा की है.
जमात-ए-इस्लामी ने कहा है, ‘कुछ व्यक्तियों के भड़काऊ भाषण के कारण उपद्रवियों के एक समूह ने शहरों-बंदरगाहों-गांवों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कुछ इलाकों में सरकारी इमारतों, विरोधियों के घरों और विभिन्न धर्मों के पूजा स्थलों पर हमले हुए हैं. लूटपाट और आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं. एक समझदार व्यक्ति ये काम नहीं कर सकता.
जमात-ए-इस्लामी ने कहा, ‘हमने कई बार उपद्रवियों की इन हरकतों की निंदा की है और अब भी कर रहे हैं. इन परिस्थितियों में हमने देशवासियों के साथ-साथ अपने संगठन की सदस्यों से सभी धर्मों के लोगों की संपत्तियों की रक्षा में संरक्षक की भूमिका निभाने का आह्वान किया है. हमारे देश में कोई भी बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक नहीं है. इस देश में जन्म लेने वाले सभी लोग, जाति, धर्म और वर्ण से परे, इस देश के नागरिक हैं और सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं। अतः बहुमत या अल्पमत का प्रश्न अमान्य है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक