भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नाम पर विधायक से ठगी की कोशिश की गई है। मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कांग्रेस नेता ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि ‘श्रीलंका, बांग्लादेश के बाद अगला नंबर भारत का’ है। राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। एमपी की एक सीट पर भी चुनाव होना है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…
मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। प्रदेश में साइबर तहसील शुरू करने, लोकतंत्र सेनानियों को मानदेय, कैबिनेट को भी पेपरलेस बनाने समेत कई बड़े निर्णय लिए गए है। इसके साथ ही सरकार 15 अगस्त और रक्षाबंधन धूमधाम से मनाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
राज्यसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश के 9 राज्यों की 12 सीटों पर उपचुनाव होने है। जिसमें मध्य प्रदेश की एक सीट भी शामिल है। इन सभी सीटों पर 3 सितंबर को मतदान होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
NCR की तर्ज पर MP में मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी
मध्य प्रदेश में एनसीआर (National Capital Region, NCR) की तर्ज पर मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी को हरी झंडी दी गई है। नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में इसे हरी झंडी दिखाई है। गठन के बाद मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी से 9 जिले जुड़ेंगे। इन जिलों को जोड़कर एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर विधायक से ठगी की कोशिश
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से ठगी का मामला सामने आया है। जहां विधायक से BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर पैसे मांगे जा रहे थे। शक हाेने पर उन्होंने आनन-फानन में इसकी पुलिस में शिकायत की। इस मामले पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल: कहा- श्रीलंका, बांग्लादेश के बाद अगला नंबर भारत का
मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बिगड़े बोल सामने आए है। उन्होंने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी तुम्हारी गलत नीतियों की वजह से एक दिन जनता प्रधानमंत्री निवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।’ इंदौर में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान सज्जन वर्मा ने कहा कि ‘श्रीलंका, बांग्लादेश के बाद अगला नंबर भारत का है।’ यहां पढ़ें पूरी खबर
सफाई कर्मचारियों के लिए मोहन सरकार का बड़ा फैसला
सफाई कर्मचारियों के हित में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। विनियमित कर्मचारियों को परमानेंट करने, अनुकंपा नियुक्ति, रिटायरमेंट के लाभ जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
ईसाई मिशनरी की संस्था पर बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश के दमोह में ईसाई मिशनरी की संस्था पर बड़ी कार्रवाई की गई है। आधारशिला के संचालक डॉ अजय लाल सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि संस्था ने दो बच्चों को गलत तरीके से एडॉप्ट किया था। एनटीपीसीआर के निर्देश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है। फिलहाल डॉ अजय लाल फरार है। तलाशी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापा मारा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर धीरेंद्र शास्त्री का खौला खून
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहन परेशान हैं और मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। वहीं उन्होंने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए द्वार खोल देना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर
जीतू पटवारी पहुंचे सागर: हादसे को लेकर सरकार पर बोला हमला
सागर हादसे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश बच्चों की मौतों की राजधानी बन गया है। सरकारी लापरवाही से बच्चों की हत्या हुई। एमपी में स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल है। ये सरकारी हत्या है। सीएम असंवेदनशील हैं, वो अभी तक संवेदनाएं प्रगट करने परिवार के पास नहीं पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर
104 साल पुराना ‘एंपायर टॉकीज’ ध्वस्त
जबलपुर की पहचान में एक और शान रखने वाले अभिनेता प्रेमनाथ का एंपायर टॉकीज आखिरकार ध्वस्त कर दिया गया। यह थिएटर 104 साल पुराना था और जर्जर हो चुका था, जिससे संभावित हादसों को देखते हुए नगर निगम ने मंगलवार को शाम इसे जमीदोज कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में GST का छापा
मध्यप्रदेश में टैक्स चोरों के खिलाफ जीएसटी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज जीएसटी की टीम ने बैतूल में दबिश दी। विभूति ट्रेडिंग कंपनी से जुड़े मामले में स्टेट जीएसटी की टीम यहां जांच के लिए पहुंची अधिकारी फिलहाल भवन के बाहर ही जांच पड़ताल कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
सज्जन सिंह वर्मा पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग उठी है। भाजपा नेता सुमित मिश्रा ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। मिश्रा ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया कि सज्जन वर्मा भारत में बांग्लादेश जैसी हिंसा, अराजकता और दंगे भड़काने की बात कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
लेडी टीचर के हुस्न के जाल में फंसकर छात्र की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक लेडी टीचर के हुस्न का जाल उसके छात्र के लिए मौत का कारण बन गई। आरोपी युवती ने अपने बीफार्मा के स्टूडेंट को इश्क के जाल में फंसाया। इसके बाद उस पर रेप का झूठा आरोप लगाकर गिरफ्तार करवा दिया। युवक की मुसीबत यहीं खत्म नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस ने केस रफा-दफा करने के लिए साढ़े 3 लाख रुपए की डिमांड की। 50 हजार में दोनों पक्षों में सेटलमेंट हुआ। किसी तरह उसके पिता ने ब्याज में पैसे लेकर पुलिस को दिए। लेकिन युवक ने डिप्रेशन की वजह से घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यहां पढ़ें पूरी खबर
सैनिक के हर एक कदम से पैदा होगी बिजली: IIT इंदौर ने सेना के जवानों के लिए बनाए खास जूते
आईआईटी इंदौर (IIT Indore) ने सैनिकों के लिए एक विशेष प्रकार के जूते बनाए हैं, जो हर कदम पर बिजली उत्पन्न करेंगे और जीपीएस ट्रैकिंग सुविधा भी प्रदान करेंगे। फिलहाल, 10 जूतों की टेस्टिंग चल रही है। आईआईटी इंदौर के वैज्ञानिकों ने सैनिकों के लिए एक अद्वितीय आविष्कार किया है। उन्होंने ऐसे जूते तैयार किए हैं जो सैनिकों के हर कदम पर बिजली उत्पन्न करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक