स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज चल रही है, टीम इंडिया 4 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इसके बाद वनडे सीरीज भी खेलेगी, टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला हो भी चुका है जहां भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी।
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे में अभी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नहीं हैं, क्योंकि वो पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे थे, ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले कप्तान विराट कोहली ने ये कहा भी था कि ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर की कमी खेलेगी। क्योंकि हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।लेकिन अब टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट हो चुके हैं।
फिट हुए हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को कमर में चोट लगी थी, लेकिन अब वो चोट से उबरकर पूरी तरह से फिट हो गए हैं, हार्दिक पंड्या को रणजी ट्रॉफी के छठवें राउंड के लिए बड़ौदा की टीम में शामिल किया गया है। और 14 दिसंबर से वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और बड़ौदा के खिलाफ मैच में हिस्सा लें सकते हैं।
एशिया कप में हुए थे चोटिल
हार्दिक पंड्या एशिया कप में चोटिल हो गए थे, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या को कमर में चोट लगी थी। जिसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से तो बाहर हो ही गए थे इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 सीरीज में भी पंड्या को बाहर रहना पड़ा था। चोटिल होने की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और टेस्ट टीम में भी नहीं चुना गया था, लेकिन अब अगर रणजी ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या कमाल का खेल दिखाने में कामयाब हो जाते हैं, और अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें चुना जा सकता है।