लखनऊ. AKTU में 120 करोड़ की ठगी करने वाला नटवरलाल पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. साइबर क्राइम टीम ने आरोपी अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने उसे अयोध्या के कांधारी बाजार इलाके से दबोचा है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. बता दें कि इस मामले में आठ आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे हैं.
दरअसल, मामला करीब 2 महीने पुराना है. जहां डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) से 120 करोड़ की ठगी की गई थी. ठगों ने सब कुछ इतनी चालाकी से किया कि बैंक भी धोखा खा गया. ठगी की यह वारदात कई चरणों में पूरी की गई. जब तक बैंक को संदेह हुआ, साइबर ठग अपना काम पूरा कर चुके थे. इस मामले में लखनऊ साइबर टीम ने 8 ठगों को पकड़ा था.
इसे भी पढ़ें : ‘ये कानून व्यवस्था का कौन सा मॉडल है ?’ गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी को दिनदहाड़े मारी गई गोली
आरोपियों ने फर्जी कागजात के आधार पर बैंक में खाता खोलकर यूनिवर्सिटी के 120 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर लिए थे. ये यूपी की अब तक की सबसे बड़ी ठगी मानी जा रही है. जांच के बाद लखनऊ साइबर टीम ने 8 ठगों को पकड़ा था. आरोपियों ने UBI और AKTU की फर्जी मेल आईडी बनाकर ठगी की थी.
गुजरात की चैरिटेबल ट्रस्ट के खाते में डाले गए पैसे
यूनिवर्सिटी का वित्त अधिकारी बताने वाला जय कुमार का आदमी अनुराग श्रीवास्तव बैंक आया और खुद को मुख्य खाता अधिकारी बताते हुए यूनिवर्सिटी के कुछ फर्जी कागजात के आधार पर यूनिवर्सिटी के नाम से एक अकाउंट खुलवाया. तत्काल एक चेक बुक भी इशू करवा लिया. इसके बाद धीरे-धीरे पूरे 120 करोड़ रुपये गुजरात की श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए. जब बैंक में 120 करोड़ रुपये कम पाए गए तो इस पूरे लेनदेन की जांच करवाई गई. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक