नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यूपी पुलिस के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा ने दो साथियों संग मिलकर एक कैब ड्राइवर से लूटपाट की। मामला सामने आने पर ट्रेनी एसआई अमित मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें अरेस्ट किया गया है। इसके साथ ही बिसरख थाने के एसएचओ अरविंद सिंह, चौकी इंचार्ज गौर सिटी-1 सब इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र और सब इंस्पेक्टर मोहित को निलम्बित कर दिया है। जानकारी होने के बावजूद घटना छिपाने पर DCP सुनीति को हटाया गया है। शशि मोहन अवस्थी को चार्ज दे दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

बागपत के बड़ौत निवासी राकेश तोमर कैब चलाते हैं। वह 2 अगस्त की रात करीब एक बजे दिल्ली के पंचशील विहार से एक महिला यात्री को छोड़ने के लिए 11वीं एवेन्यू स्थित गौर सिटी आए थे। आरोप था कि, दो कार में सवार पांच लोग उनके पास आए। उन्होंने उन्हें नीचे उतार दिया और अभद्र व्यवहार किया।

इनमें से एक पुलिस की वर्दी में था। वह लोग उन्हें और महिला सवारी को अपनी गाड़ी में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गए। उनके साथ मारपीट करके 7 हजार रुपये छीन लिए। खर्चे का पैसा नहीं होने की बात करने पर पांच सौ रुपये वापस देकर भगा दिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत की थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m