Pakistan Sends Mangoes To Rahul Gandhi: भारत में एक बार फिर से ‘आम राजनीति’ (Mangoes Politics) शुरू हो गई है। दरअसल इसके पीछे का कारण मीडिया रिपोर्ट्स हैं, जिसमें ये बताया गया है कि कांग्रेस सासंद राहुल गांधी समेत सात विपक्षी लोकसभा सांसदों को पाकिस्तानी उच्चायोग की तरफ से आम भेजा गया है। खबर बाहर आते ही बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी और कांग्रेस को लपेटे में ले लिया। भाजपा ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान (Pakistan) से ‘नापाक रिश्ते’ रखने का भी आरोप लगाया है।

Waqf Board: वक्फ बिल पर जमीयत उलेमा ए हिंद के अरशद मदनी ने मोदी सरकार को दी खुली धमकी, कहा- मुसलमान बर्दाश्त कर सकता है हर नुकसान, लेकिन शरीयत…’ Arshad Madani On Waqf Act

दरअसल लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत सात सांसदों को दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान के उच्चायोग से पेटियों में भरकर आम मिला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है। बीजेपी ने भी ऐसा ही दावा करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा है कि राहुल को पाकिस्तान से आम मिले हैं। पड़ोसी मुल्क के साथ उनके नापाक रिश्ते हैं।

जिसका डर था, वही होना शुरू हुआः बांग्लादेश में कत्लेआम से भारत में घुसने की कोशिश करे रहे 600 बांग्लादेशी को BSF ने रोका, बॉर्डर पर बढ़ा तनाव- Bangladesh Crisis

एएनआई से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के पाकिस्तान के साथ नापाक रिश्ते हैं। उन्होंने कहा, “मैं देश को बताना चाहता हूं कि राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि यूपी का आम उन्हें अच्छा नहीं लगता है। पाकिस्तान के दूतावास ने उन्हें आम भेजा है। पाकिस्तान के आम के साथ-साथ उन्हें क्या-क्या चीजें अच्छी लगती हैं, राहुल गांधी को बताना चाहिए। क्या वह पाकिस्तान से मोदी को हटाने के लिए नया (तरीका) मांगने गए हैं. पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते हैं।

 Waqf Act: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर जमीयत उलेमा ए हिंद और अखिल सूफी दरगाह परिषद में तकरार!, एक ने विरोध तो दूसरे ने बिल का किया समर्थन

इन सांसदों को मिले हैं आम

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल और तिरुवनंतपुरम सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर को भी आम भेजे गए हैं। समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, संभल सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, कैराना सांसद इकरा हसन और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी को भी पाकिस्तानी उच्चायोग ने गिफ्ट में आम भेजा है. अभी तक इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास: लिखा- कुश्ती जीत गई, मैं हार गई मां…, ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने से थीं निराश- Vinesh Phogat Retires

पाकिस्तान दूतावास ने राहुल को भेजा आम: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के पाकिस्तान के साथ नापाक रिश्ते हैं। उन्होंने कहा, “मैं देश को बताना चाहता हूं कि राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि यूपी का आम उन्हें अच्छा नहीं लगता है। पाकिस्तान के दूतावास ने उन्हें आम भेजा है। पाकिस्तान के आम के साथ-साथ उन्हें क्या-क्या चीजें अच्छी लगती हैं, राहुल गांधी को बताना चाहिए। क्या वह पाकिस्तान से मोदी को हटाने के लिए नया (तरीका) मांगने गए हैं। पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते हैं।

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट पर तंज कसने के एक दिन बाद ही पलटीं कंगना रनौत, अब कह दी ये बड़ी बात- Kangana Ranaut

अमित मालवीय ने जारी की लिस्ट

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी, कपिल सिब्बल और शशि थरूर सहित सात विपक्षी नेताओं के नाम की लिस्ट जारी की, जिन्हें आम के कार्टन मिले। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की पहचान इससे भी की जा सकती है कि उन्हें आम कौन भेजता है।

बिहार के लोग खूब देख रहे Child Pornography: अमेरिका के NGO की रिपोर्ट ने चौंकाया, चाइल्ड पोर्नोग्राफी एक्सेस करने में ‘ऑन ऑफ द टॉप स्टेट’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H