Pakistan Sends Mangoes To Rahul Gandhi: भारत में एक बार फिर से ‘आम राजनीति’ (Mangoes Politics) शुरू हो गई है। दरअसल इसके पीछे का कारण मीडिया रिपोर्ट्स हैं, जिसमें ये बताया गया है कि कांग्रेस सासंद राहुल गांधी समेत सात विपक्षी लोकसभा सांसदों को पाकिस्तानी उच्चायोग की तरफ से आम भेजा गया है। खबर बाहर आते ही बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी और कांग्रेस को लपेटे में ले लिया। भाजपा ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान (Pakistan) से ‘नापाक रिश्ते’ रखने का भी आरोप लगाया है।
दरअसल लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत सात सांसदों को दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान के उच्चायोग से पेटियों में भरकर आम मिला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है। बीजेपी ने भी ऐसा ही दावा करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा है कि राहुल को पाकिस्तान से आम मिले हैं। पड़ोसी मुल्क के साथ उनके नापाक रिश्ते हैं।
एएनआई से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के पाकिस्तान के साथ नापाक रिश्ते हैं। उन्होंने कहा, “मैं देश को बताना चाहता हूं कि राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि यूपी का आम उन्हें अच्छा नहीं लगता है। पाकिस्तान के दूतावास ने उन्हें आम भेजा है। पाकिस्तान के आम के साथ-साथ उन्हें क्या-क्या चीजें अच्छी लगती हैं, राहुल गांधी को बताना चाहिए। क्या वह पाकिस्तान से मोदी को हटाने के लिए नया (तरीका) मांगने गए हैं. पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते हैं।
इन सांसदों को मिले हैं आम
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल और तिरुवनंतपुरम सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर को भी आम भेजे गए हैं। समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, संभल सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, कैराना सांसद इकरा हसन और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी को भी पाकिस्तानी उच्चायोग ने गिफ्ट में आम भेजा है. अभी तक इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पाकिस्तान दूतावास ने राहुल को भेजा आम: गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के पाकिस्तान के साथ नापाक रिश्ते हैं। उन्होंने कहा, “मैं देश को बताना चाहता हूं कि राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि यूपी का आम उन्हें अच्छा नहीं लगता है। पाकिस्तान के दूतावास ने उन्हें आम भेजा है। पाकिस्तान के आम के साथ-साथ उन्हें क्या-क्या चीजें अच्छी लगती हैं, राहुल गांधी को बताना चाहिए। क्या वह पाकिस्तान से मोदी को हटाने के लिए नया (तरीका) मांगने गए हैं। पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते हैं।
अमित मालवीय ने जारी की लिस्ट
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी, कपिल सिब्बल और शशि थरूर सहित सात विपक्षी नेताओं के नाम की लिस्ट जारी की, जिन्हें आम के कार्टन मिले। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की पहचान इससे भी की जा सकती है कि उन्हें आम कौन भेजता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें