कुमार इंदर, जबलपुर। लोगों को लूटने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे साइबर ठग अब राजनेताओं और वरिष्ठ अफसरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर कलेक्टर से जुड़ा हुआ है। अब साइबर के जालसाज जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना की फोटो लगाकर साइबर के जालसाज कलेक्टर के रिश्तेदारों और परिचितों को मैसेज भेज रहे हैं।

ठगों के निशाने पर आकर कलेक्टर दीपक सक्सेना के एक रिश्तेदार ने तो 25 हज़ार की रकम भी जालसाज़ के बताए हुए बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर दी है। इसकी भनक जैसे ही कलेक्टर दीपक सक्सेना को लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने रिश्तेदारों और परिचितों को आगाह किया है। कलेक्टर ने एक सूचना जारी कर उनके नाम पर सोशल मीडिया में बात करने और मदद मांगने वालों से सावधान रहने के साथ ही उन्हें ब्लॉक करने की अपील की है। पिछले दिनों ही जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना का फर्जी फेसबुक एकाउंट भी जालसाजो ने बनाया था जिसके बाद अब व्हाट्सएप में उनकी फोटो लगाकर लोगों को ठगने के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में जबलपुर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

स्कूल जा रही छात्रा का अपहरणः कार सवार दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, वीडियो आया सामने

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m