राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया। पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। इसे लेकर अब मध्य प्रदेश में सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को भारत रत्न देने की मांग की है। Congress ने कहा कि विनेश फोगाट कुश्ती में जीत गईं, लेकिन भारत की राजनीति से हार गई। साथ ही एमपी से खिलाड़ियों को राज्यसभा भेजने की मांग की गई है।
एमपी कांग्रेस ने साधा निशाना, की ये मांग
एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विनेश फोगाट को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट कुश्ती में जीत गईं, लेकिन भारत की राजनीति में हार गई। पीसी शर्मा ने कहा कि देश में खेल का माहौल चल रहा है। मध्य प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होना है। ऐसे में किसी खिलाड़ी को राज्यसभा भेजना चाहिए, ताकि वह उच्च सदन में खिलाड़ियों की बात रख सके।
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024 : विनेश फोगाट फाइनल खेलने से पहले अयोग्य करार, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति…
फाइनल से कुछ देर पहले अयोग्य करार
आपको बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में फाइनल मुकाबले से चंद घंटे पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। 50 किग्रा कैटेगिरी में खेल रही विनेश का वजन सौ ग्राम ज्यादा पाया गया था। इस फैसले पर भारत ने औपचारिक तौर पर कड़ा विरोध जताया है।
विनेश फोगाट ने डिसक्वालीफाई होने के बाद लिया संन्यास
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।”
विनेश फोगाट भारत की ‘रत्न’ है और रहेंगी- BJP
बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। भारतीय जनता पार्टी पहले से कहती आई है कि कांग्रेस राजनैतिक दल है ही नहीं, कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। जो एक परिवार के लिए काम करती है। यह इटालियन संस्कार भी हो सकते हैं। क्यों कि किसी राजनीतिक दल में अवकाश नहीं हो सकता। भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट भारत की रत्न है। वे भारत की रत्न है और रहेंगी। कांग्रेस को खेलों के मामले में राजनीति नहीं करना चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक