Jagdeep Dhankhar in Rajya Sabha: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024)से बाहर होने को लेकर आज राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष के नेता खड़गे ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की, लेकिन सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसपर विपक्ष ने जबरदस्ती मामले को उठाने को कोशिश की। सभापति की बात नहीं सुनने पर जगदीप धनखड़ भावुक हो गए। राज्यसभा सभापति ने कहा कि विपक्षी सांसद हर दिन संसद में मेरा अपनमान कर रहे हैं। इसके बाद वो सभापति की कुर्सी से उठकर चले गए।

Rahul Gandhi: राहुल गांधी को पाकिस्तान ने गिफ्ट में दिया ‘आम’, BJP बोली- कांग्रेस सांसद का PAK से हैं ‘नापाक रिश्ते’- Mangoes Politics

दरअसल विपक्ष के नेता खड़गे ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की, लेकिन सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी। वहीं जब टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने मुद्दे को लेकर बात करनी चाही तो सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें चेतावनी दी। सभापति ने कहा कि अगर उन्होंने यही हरकत दोहराई, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

‘सिस्टम से पक गई, लड़ते-लड़ते थक गई ये लड़की…’, विनेश फोगाट के संन्यास पर इस कांग्रेस सासंद ने मोदी सरकार को ही लपेटे में ले लिया- Vinesh Phogat Retires

सभापति ने कहा, ‘पूरा देश विनेश के लिए दुखी है, हर कोई दुखी है। इसका राजनीतिकरण मत करो. हम उसे वह सब कुछ देंगे जो पदक विजेता को मिलना चाहिए।. हम उसे पूरी सहायता देंगे, लेकिन आप सभी से आग्रह है कि इसका राजनीतिकरण मत करो।  इस पर विपक्षी कांग्रेस-टीएमसी और अन्य ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

जिसका डर था, वही होना शुरू हुआः बांग्लादेश में कत्लेआम से भारत में घुसने की कोशिश करे रहे 600 बांग्लादेशी को BSF ने रोका, बॉर्डर पर बढ़ा तनाव- Bangladesh Crisis

इसके बाद सभापति धनखड़ नाराज हो गए और उन्होंने कहा, ‘माननीय सदस्यगण, इस पवित्र सदन को अराजकता का केंद्र बनाना, भारतीय प्रजातंत्र के ऊपर कुठाराघात करना, अध्यक्ष की गरिमा को धूमिल करना, शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण माहौल पैदा करना, ये अमर्यादित आचरण नहीं है, ये हर सीमा को लांघित करने वाला आचरण है।

Waqf Board: वक्फ बिल पर जमीयत उलेमा ए हिंद के अरशद मदनी ने मोदी सरकार को दी खुली धमकी, कहा- मुसलमान बर्दाश्त कर सकता है हर नुकसान, लेकिन शरीयत…’ Arshad Madani On Waqf Act

मैं भाग नहीं रहा हूं- धनखड़

धनखड़ ने आगे कहा, ‘सदन की गरिमा को कम मत करिए .. अमर्यादित आचरण मत अपनाइए .. जयराम रमेश हंसिए मत .. आपकी आदतें मुझे पता है .. कुछ सांसद गलत टिप्पणी करते है .. मुझे हाउस का समर्थन जितना चाहिए था उतना नहीं मिला है। मैंने प्रयास में कोई कमी नहीं की। अब मेरे पास एक ही विकल्प है कि मैं अपनी शपथ से दूर नहीं भाग रहा हूं। मैंने आज जो देखा है, सदस्य ने जिस तरह का व्यवहार किया, शारीरिक रूप से किया है, जिस तरह का व्यवहार इधर से भी हुआ है। मैं कुछ समय के लिए अपने आप को यहां बैठने में सक्षम नहीं पा रहा हूं।

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट पर तंज कसने के एक दिन बाद ही पलटीं कंगना रनौत, अब कह दी ये बड़ी बात- Kangana Ranaut

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H