UP Weather. उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा और आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें – UP में अन्नदाताओं के हक पर डाकाः ID हैक कर दूसरे खातों में भेजा गया मुआवजे का पैसा ! आखिर किसने किया किसानों के साथ खेला ?
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
इसके अलावा, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर में भी भारी वर्षा हो सकती है.
इसे भी पढ़ें – कट गई जिंदगी की डोरः पतंग लूटने के चक्कर में नाले में जा गिरा बच्चा, चली गई जान
48 घंटों में होगी भारी बारिश
यूपी के दो तिहाई हिस्से में आज भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं. बुधवार को तराई और दक्षिणी इलाकों में अच्छी बारिश हुई थी. आईएमडी ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और अगले 48 घंटों में यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक