राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर में लगे बोर्ड को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों में रार मच गया है। बोर्ड को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद पीसीसी दफ्तर में लगे बोर्ड को हटा दिया गया। कांग्रेस नेता अमित शर्मा ने बोर्ड को तोड़कर फेंक दिया है। मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर सियासी निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।

बड़ी खबरः कलेक्टर के नाम पर ठगी, Collector दीपक कुमार सक्सेना का व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी,

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर आज ही सूचना बोर्ड लगाया गया था। इस बोर्ड में कांग्रेस दफ्तर में आने वालों के लिए निर्देश दिए गए हैं। सरकारी सिस्टम की तरह कांग्रेस दफ्तर में समय तय किया गया है। सुबह 11 से लेकर शाम 6 बजे तक पीसीसी कार्यालय खुला रहेगा और सबसे दिलचस्प बात है कि रविवार को अवकाश भी होगा। बोर्ड के लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बाद बोर्ड को हटा दिया गया है। मामले में बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी पहले से कहती आई है, कांग्रेस राजनीतिक दल है ही नहीं। कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो एक परिवार के लिए काम करती है। यह इटालियन संस्कार भी हो सकते हैं
क्योंकि किसी राजनीतिक दल में अवकाश हो नहीं सकता।

कांग्रेस में अब कॉरपोरेट कल्चर: खुलने और बंद होने का समय तय, PCC दफ्तर के बाहर लगाया बोर्ड, रविवार अवकाश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m