श्रीनगर. आज भी दिन की शुरुआत मुठभेड़ से हुई है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में बुधवार से जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं. बुधवार शाम से बारामूला के सोपोर के ब्राथ कलां गुंड मोहल्ले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. इसके बाद गुरुवार तड़के फायरिंग रुकी तो सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इलाके में बडे़ पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सोपोर के ब्राथ कलां क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी से संबंधित सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें 2 आंतकी ढेर हो गए.