हेमंत शर्मा, इंदौर। दरगाह और मंदिर को हटाने के लिए नगर निगम को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है। लेकिन इंदौर शहर में हिंदू-मुस्लिम की एक ऐसी मिसाल पेश हुई, जहां पर रोड में बाधक बन रही एक दरगाह को मुस्लिम समाज ने हटाने के लिए सहमति दी। इस सहमति के बाद नगर निगम ने दरगाह को सम्मानपूर्वक हटा दिया।

इंदौर निगम आयुक्त के शिवम वर्मा ने बताया कि बियाबानी से गंगवाल बस स्टैंड के बीच बाधक बन रही दरगाह को लेकर लंबे समय से मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं के साथ चर्चा की जा रही थी। चर्चा के बाद दरगाह हटाने पर सहमति बन गई और शहर हित में मुस्लिम समाज ने इस दरगाह को हटाने के लिए सहमति दी। इसके बाद नगर निगम के बुलडोजर ने दरगाह को सम्मानपूर्वक हटा दिया।

इसे भी पढ़ें: रामनवमी पर दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया शोभायात्रा का स्वागत, बांटे फल और पानी

शिवम शर्मा ने कहा कि अब इंदौर के अंदर यातायात को शुगम और सुरक्षित बनाने के लिए शहर में अलग-अलग जगह पर सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। जहां पर कई जगहों पर धार्मिक स्थल बाधक बने हुए हैं, उन्हें नगर निगम धर्म गुरुओं के साथ चर्चा कर कर हटाने का काम करेगा। जिस तरह से इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड से बियाबानी के बीच में दरगाह बाधक बनी थी, उसे समझाइश इसके बाद हटा दिया गया और अब जल्द ही रोड को चौड़ा करने का काम पूरा कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: गंगा-जमुनी तहजीब: मुस्लिम समाज ने फूलों से किया शोभायात्रा का स्वागत, पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m