समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां ठीकरी थाना क्षेत्र केकर्षना होटल के सामने एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 3 सगे भाई-बहनों की मौके पर मौत हो गई। जिसने भी यह मंजर देखा उसका दिल दहल उठा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। 

शादी का झांसा देकर पटवारी लूटता रहा अस्मत, कई बार कराया गर्भपात, राज खुला तो…     

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों एक युवक और दो युवतियां शामिल है, तीनों सगे भाई बहन बताए जा रहे हैं। तीनों धार जिले के उमरबन के रहने वाले थे, जो ठीकरी से जुलवानिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ठीकरी बायपास के कर्षना होटल के सामने तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने देखा उसकी रूह कांप गई। सड़क पर तीनों की लाशें बिखर गई। 

फ्लैट में घुसकर युवती से छेड़छाड़ और भाई से मारपीटः दोनों आरोपी गिरफ्तार, रात में दर्ज हुई थी FIR

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है।     

 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m