Ceigall India IPO Listing: सीगल इंडिया लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इश्यू प्राइस से 4.5% ऊपर ₹419 पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयर इश्यू प्राइस से 3% ऊपर ₹413 पर लिस्ट हुआ। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹401 था। यह आईपीओ 1 अगस्त से 5 अगस्त तक खुदरा निवेशकों के लिए खुला था।

तीन दिनों में इस आईपीओ को कुल 14.01 गुना सब्सक्राइब किया गया। खुदरा श्रेणी में इसे 3.82 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) में 31.26 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी में 14.83 गुना सब्सक्राइब किया गया। Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

सीगल इंडिया का इश्यू ₹1,252.66 करोड़ का था

सीगल इंडिया लिमिटेड का इश्यू ₹1,252.66 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ₹684.25 करोड़ के 17,063,640 नए शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹568.41 करोड़ के 14,174,840 शेयर बेच रहे हैं।

रिटेल निवेशक अधिकतम 481 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे

सीगल इंडिया लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹380-₹401 तय किया था। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 37 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे। अगर आपने IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹401 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन किया होता तो आपको इसके लिए ₹14,837 का निवेश करना पड़ता।

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 481 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशक को ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार ₹192,881 का निवेश करना होगा। Read More – Ranvir Shorey को खल रही है Sana Makbul की जीत, कहा- कई लोग थे ट्रॉफी के ज्यादा हकदार …

इश्यू का 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है। इसके अलावा, करीब 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है।

सीगल इंडिया लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी है

सीगल इंडिया लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी। कंपनी एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवरपास, सुरंग, हाईवे और एक्सप्रेसवे समेत इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन का काम करती है।