इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक-4 में राशन की कमी के खिलाफ गरीब हितग्राहियों ने पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग पर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पूर्व सैल्समैन ने अंगूठे लगवाने के बाद चार माह तक राशन नहीं दिया। उनके रिटायर होने के बाद से समस्या और बढ़ गई है।

पूर्व सैल्समैन के रिटायरमेंट के बाद दुकान का संचालन अन्य किसी को सौंपा गया है, लेकिन पिछले चार माह से हितग्राहियों को राशन नहीं मिला है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुराने सैल्समैन ने उन्हें गुमराह कर अंगूठे लगवाए और राशन देने का आश्वासन दिया, लेकिन राशन नहीं मिला।

हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल: रोड में बाधक बन रही थी दरगाह, सर्वसहमति के बाद निगम ने हटाया

वर्तमान सैल्समैन पुराने राशन का वितरण करने से मना कर रहे हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। सड़क पर हुए प्रदर्शन और चक्काजाम के कारण सैकड़ों वाहन फंस गए और राहगीर भी परेशान हुए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर सड़क से हटवाया। तहसीलदार पन्ना, अखिलेश प्रजापति ने आगामी 12 अगस्त को कैम्प लगाकर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m