रायपुर। एक सरकारी आदेश कितने ही लोगों की ज़िंदगी तबाह कर देता है. इसकी बानगी को मिली छत्तीगढ़ की राजधानी रायपुर में, जहां एक शिक्षका स्वाती सरकारी आदेश सुनते ही गश खाकर गिर पड़ी. वो बेहोश हो गई. उसका रक्तचाप बढ़ गया.
उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जिस सरकारी आदेश के चलते महिला की ये हालत हुई वो आदेश इसके करियर से जुड़ा था.
सरकार ने नियमित शिक्षकों का वेतन सातवें वेतनमान के तहत अनुसार करने की घोषणा की. लेकिन अनुदान प्राप्त शिक्षकों को इसके दायरे से बाहर रखा गया है. ये लोग लंबे समय से समान वेतन की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर वे तमाम छोटे बढ़े अधिकारियों से मिल चुके हैं. मुलाकात सीएम से भी हो चुकी है. सीएम ने भी आश्वासन दिया था कि इनकी मांग जायज़ है.
लिहाजा उम्मीद थी कि इस बार वेतन बढ़ जाएगा लेकिन उम्मीदों पर जब पानी फिरा तो स्वाती गिर गई.