कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ नगर पंचायत में स्थित साईं मंदिर में बुधवार को दिन-दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बीते दिनों से क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिन के समय में भी आराम से बिना किसी डर के मंदिर में हाथ साफ कर रहे हैं. साईं मंदिर में हुई चोरी की चोरी की घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सीसीटीवी फुटेज में चोर को मंदिर से बाहर निकलते हुए साफ देखा जा सकता है. मंदिर समिती के अनुसार चोर ने मंदिर के दान पेटी से सारे पैसे निकाल लिए और साथ ही मंदिर में रखा चना, गुड़, चांवल और दाल पर भी हाथ साफ कर दिया.
अंतागढ़ क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि
अंतागढ़ क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने इस बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त की है और सुरक्षा उपायों को सख्त करने की मांग की है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें