दिल्ली में आज सांसद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें समाजवादी पार्टी के सांसदों को सम्मानित किया गया. समारोह में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, अवधेश प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, आदित्य यादव को सम्मानित किया गया. इस दौरान शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे.

इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि PDA परिवार एक होना जरुरी है. ‘तभी हम किसी का भी मुकाबला कर सकेंगे. PDA ने मोदी जी, योगी जी को हरा दिया.

इसे भी पढ़ें : नरेंद्र गिरि मौत मामला : आनंद गिरि को अदालत से झटका, न्यायालय ने इस मांग को किया खारिज

वहीं सपा सांसद राम गोपाल यादव ने बताया कि दिल्ली में सपा सांसदों का सम्मान समारोह हुआ. सपा के सभी सांसद पीडीए के मेंबर हैं. दिल्ली के लोग हर अधिकार अपने पास चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ‘बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन से पूर्वोत्तर में स्थिति ठीक नहीं है’. यहां बैठे हुए लोग केवल अपने लिए सत्ता चाहते हैं. इसलिए PDA जरूरी है. ये ‘दक्षिण में पहले लागू है, यूपी में लागू हुआ तो बीजेपी हारी’.