राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास के कृषि उपज मंडी की कैंटीन में आज गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां मिलने वाले खाने के अंदर एक मरी हुई छिपकली निकली। दरअसल यहां किसानों व हम्मालों के लिए 5 रुपए में मंडी समिति द्वारा संचालित कैंटीन से खाना मिलता है। सस्ता होने की वजह से किसान और हम्माल यहीं पर खाना खाते हैं, लेकिन खाने में छिपकली निकलने का मामला सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लोगों ने बनाया छिपकली वाले खाने का वीडियो
दरअसल आज दिन में कुछ लोग अनाज मंडी में खाना खाने के लिये पहुंचे हुए थे। जहां उनके खाने में छिपकली दिखी। जिसके बाद मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। हालांकि उसके काफी देर बाद यह वीडियो सामने आया। अनाज मंडी में कैंटीन के खाने में छिपकली कांड के बाद से ही अधिकारी और कैंटीन संचालक ने अपने फोन उठाना भी बंद कर दिए हैं। गनीमत रही कि इसके बाद किसी खाने वाले की तबीयत खराब नहीं हुई।
छिपकली खाने में कहां से आई ?
वहीं इस पूरे प्रकरण में यह भी जांच का विषय है कि छिपकली खाने में कहां से आई ? क्योंकि यदि छिपकली कढ़ाई में से खाने के दोने में पंहुची है तो यह खाना कई किसानों, तुलावटियों और आने वाले ग्राहकों ने खाया होगा। मामले में जिम्मेदार बचते हुए नजर आ रहे हैं।
आधी रात जब घर में घुसा अजगर, दहशत में आया परिवार, मदद के लिए डायल 100 को लगाया फोन, फिर…
फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत या कार्रवाई सामने नहीं आई है। देखना होगा कि किसानों और तुलावटियों के लिये मात्र 5 रुपये में उपलब्ध होने वाले इस भोजन में इस प्रकार की लापरवाही कब से चली आ रही है ? वीडियो के वायरल होने के बाद से ही कैंटीन की गुणवत्ता और मंडी के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक