चंकी बाजपेयी,  इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां बस को रास्ते से हटाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस आरक्षक की पिटाई कर दी गई है। घटना यहां पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप: स्वास्थ्य विभाग के दल ने की छापेमार कार्रवाई, कई क्लिनिक सील

दरअसल इंदौर में में यातायात को बेहतर बनाने के साथ ही बस स्टैंड का भी विकास किया गया। लेकिन निजी ट्रेवल्स शहर के मध्य में संचालित होने के कारण तमाम तरह की बाधाएं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात को लेकर देखी जाती है। ऐसी एक मामले में जब एक पुलिस आरक्षक ने आवाज उठाई तो उसके साथ जमकर मारपीट कर दी गई।   

बस के कारण लगता है लंबा जाम

तुकोगंज पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के ढक्कन वाला कुआं पर हंस ट्रेवल्स संचालित होता है, और यहां पर रोजाना कई बरसे आती जाती हैं। इसी दौरान कई बार रोड पर कई देर का जाम भी लगता है,  जिसके कारण विवाद जैसी स्थितियां भी निर्मित होती हैं। ट्रेवल्स होने के कारण वहां पर कई ड्राइवर और टेबल से जुड़े हुए लोग मौजूद रहते हैं। इन बसों के कारण यातायत बाधित होता है। 

ड्यूटी के बाद घर जा रहा था आरक्षक

ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जहां पर एक पुलिसकर्मी रामबाबू राजपूत उम्र 38 वर्ष ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी दोपहर में रोड के बीच में ही बस खड़ी हुई थी और वह डिपो की ओर जा रही थी।  बस चालक को जब आरक्षक ने बस को साइड में लगाने का कहा तो बस क्लीनर द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया।  जिस पर से वहीं पर ड्राइवर और ट्रेवल्स से जुड़े हुए अन्य लोगों द्वारा भी आरक्षक के साथ मारपीट की गई। जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरा मामले में वैधानिक कार्रवाई की गई है। आरक्षक द्वारा क्लीनर नीरज, अकरम कुलदीप और आसिफ शाहिद अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। तो वहीं नजदीक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी पूरी वारदात कैद हुई है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m