दिल्ली। मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने कमलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी है. विधायक दल की बैठक के बाद औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. कमलनाथ इस वक्त मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. चुनाव से पहले राहुल गांधी ने उन्हें अध्यक्ष बनाकर सत्ता वापसी कराने की जिम्मेदारी थी. इस जिम्मेदारी को कमलनाथ ने बखूबी निभाया. मध्यप्रदेश में 15 साल कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की.
11 दिसंबर को परिणाम आने के बाद से ही कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा चल रही थी. दोनों ही नेताओं के समर्थक विधायकों की ओर से लगातार अपने नेता को सीएम बनाने की मांग कर रहे थे. लेकिन भोपाल पहुँचे केन्द्रीय पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी ने कमलनाथ के नाम पर मुहर लगाई.