Haier ने अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नई M95E QD-Mini LED Smart TV Series को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के ये नए टीवी दो साइज- 65 इंच और 75 इंच में आते हैं. 4K रेजॉलूशन वाले इन टीवी में 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. नए टीवी डॉल्बी विजन IQ और HDR10 को सपोर्ट करते हैं. दमदार साउंड के लिए इनमें Harmon Kardon का स्पीकर सिस्टम दिया गया है. टीवी की शुरुआती कीमत 1,55,990 रुपये है. इन्हें आप रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. खास बात है कि कंपनी नए टीवी पर 2 साल की वॉरंटी भी दे रही है.
कितने रुपये है कीमत?
Haier M95E QD Smart TV सीरीज की कीमत 1,55,990 रुपये से शुरू होती है. इस टीवी को सभी रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. कंपनी इसके साथ दो साल की वारंटी दे रही है.
Haier M95E series TV स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Haier M95E सीरीज कंपनी के प्रीमियम टीवी हैं. इन्हें 65 और 75 इंच में लाया गया है. यानी ये उन यूजर्स के लिए मुफीद हैं, जिन्हें बड़े टीवी की तलाश है. स्लीक डिजाइन इनकी एक और खूबी है, जिससे डिस्प्ले निखरकर आता है. जैसाकि हमने बताया नए हायर टीवी में QD मिनी LED का यूज हुआ है और ये 3840 x 2160 रेजॉलूशन के साथ 4K पिक्चर क्वॉलिटी जनरेट करते हैं. डिस्प्ले में 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है, जिससे स्मूद विजुअल्स आते हैं.
Dolby Vision IQ, HLG, HDR10+ इन टीवी की अन्य प्रमुख खूबियां हैं. 2000 निट्स की पीक ब्राइटनैस इनमें उभरती है, जिससे कॉर्नर के विजुअल्स भी अच्छे दिखाई देते हैं. ये टीवी कम ब्लू लाइट पैदा करते हैं इसीलिए इन्हें टीयूवी राइनलैंड सर्टिफिकेशन मिला है. इसका फायदा है कि आप लंबे वक्त तक टीवी देख सकते हैं.
Haier M95E सीरीज के दोनों टीवी में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है. प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया गया है, जो कम से कम क्वॉड कोर होना चाहिए. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में HDMI 2.1, Wi-Fi 6 का सपोर्ट है. 4 HDMI और 2 USB पोर्ट मिल जाते हैं.
ये टीवी 60वॉट का पावर साउंड आउटपुट जनरेट करते हैं साथ में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है और हरमन कार्डन के सबवूफर दिए गए हैं. दोनों टीवी गूगल टीवी से पैक्ड हैं यानी ढेरों मनपसंद ऐप्स को इनमें डाउनलोड किया जा सकता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक