दिल्ली. वनप्लस ने ब्रिटेन में अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस 6टी मैकलारेन एडिशन लांच करने के बाद इस फोन को भारत में लांच कर दिया है। OnePlus 6T McLaren एडिशन की खासियतों की बात करें तो इस फोन में 10 जीबी रैम मिलेगी और साथ यह Warp चार्ज 30 को सपोर्ट करेगा। फोन के रियर पैनल पर ग्लास दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फॉर्मुला वन रेसिंग कार में इस्तेमाल होने वाले फाइबर प्लास्टिक से इस फोन का लोगो तैयार किया गया है। फोन के साथ 30 वॉट का चार्जर भी मिलेगा।
OnePlus 6T McLaren एडिशन के 10 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 50,999 रुपये है। वहीं इस फोन के अक्टूबर में लांच हुए 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये है। वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन को वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर से 13 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने दिल्ली के क्नॉट प्लेस में एक्सक्लूसिव एक्सपेरियंस स्टोर भी खोला है।
फोन के साथ लांचिंग ऑफर की बात करें तो कंपनी अपनी 5वीं एनिवर्सरी भी मना रही है। ऐसे में OnePlus 6T McLaren एडिशन पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए एक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। वहीं अमेजॉन पर फोन के साथ 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। फोन के साथ एनिवर्सरी ऑफर का फायदा 15 से 24 दिसंबर के बीच उठाया जा सकता है।
OnePlus 6T McLaren Edition की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 6T में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला 6 का प्रोटेक्शन है। साथ ही इस फोन में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलेगा। फोन में Oxygen OS आधारित एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX519 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376K सेंसर वाला है, इसका अपर्चर f/1.7 है।