कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश केजबलपुर में गुरुवार को जमकर बारिश हुई। बरसात ऐसी थी कि दो घंटे की तेज बारिश से शहर के कई इलाके पानी में डूब गए। यही नहीं सड़के और कॉलोनियां तालाब में तब्दील हो गए। वहीं बारिश ने नगर निगम की भी पोल खोल कर रख दी। 

MP में न्यूनतम मजदूरी दर को लेकर सरकार ने बनाई कमेटी, सलाहकार बोर्ड के जरिए तय होगी मजदूरों की राशि 

मिली जानकारी के अनुसार मदन महल के प्रेम नगर, आमनपुर सहित कई उपनगरीय इलाकों में पानी भर गया है। जिससे यहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़कों से लेकर कॉलोनी की गलियों में पानी भरा पड़ा है। वहीं रहवासी कॉलोनियों में भी घुटने तक पानी नजर आया। 

विकास की पोल खोलती ये तस्वीरें ! श्मशान घाट का रास्त दलदल में तब्दील, शव लेकर लड़खड़ाते अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे ग्रामीण, देखें VIDEO

बता दें कि बारिश के पानी में मकान के गेट और दरवाज़े आधे तक पानी में डूब गए। दरअसल 2 दिन के ब्रेक के बाद जबलपुर में शाम को जोरदार बारिश हुई। देखते ही देखते कुछ घंटों की बारिश से शहर के चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आया।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m