दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार गुरुवार को डिंडोरी दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जिला मुख्यालय के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता आयोजित कर पहले केंद्रीय बजट का वाचन किया। उसके बाद जानकारी दी कि पार्टी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाने जा रही है। साथ ही लाडली बहनों को रक्षाबंधन में विशेष उपहार देने जा रही है।

इसे भी पढ़ें: आदिवासी दिवस पर अवकाश को लेकर सियासत: कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- आदिवासी विरोधी मानसिकता आई सामने

मंत्री दिलीप अहिरवार ने वनकर्मियों मांगों को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार ध्यान दे रही है। जिसमें वेतन सालाना पुलिस की तरह दिया जाए। आवास भत्ता बढ़ाया जाए, तकनीकी भत्ता दिया जाए आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार करती भी है और सुनती भी है। मोहन सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हम इनको संज्ञान में लेंगे। कैसी समस्या आ रही है, उसे दूर किया जाएगा। वहीं जिले के काफी बागान बंद पड़ा हैं, उसे मंत्री ने संज्ञान में लिया। साथ ही डिंडोरी में प्रचुर मात्रा में जंगल है, जिसको लेकर डेवलपमेंट की बात कही।

इसे भी पढ़ें: बालाघाट पहुंचीं मंत्री संपतिया उईके: बाेलीं- 54% लोगों के घर जल पहुंचा रही सरकार, पानी की टेस्टिंग के लिए बनाई है लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m