कन्नौज. बीते दिन एक सैलून कर्मचारी की घिनौनी हरकत सामने आई थी. जहां नाई ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज कर रहा था. साथ ही उसने खुद थूक लगाकर मसाज करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो वायरल होने के बाद जमकर बवाल मचा हुआ था. मामले की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई और कुछ ही घंटों में आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसके सैलून पर बुलडोजर चला दिया है. ये सैलून एक छोटी सी गुमटी में चलाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक यूसुफ की दुकान सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करके बनाई गई थी. जिस पर कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर थूक लगाकर मसाज करने वाला सैलून संचालक पहुंचा सलाखों के पीछे, देखिए Viral VIDEO
ये था मामला
पूरा मामला तालग्राम नगर के एक सैलून का है. जब यह वीडियो सामने आया तो देखते ही लोगों को हैरानी हुई. वीडियो देखने के बाद लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सैलून संचालक थूक लगाकर युवक के चेहरे पर मसाज कर उसका वीडियो भी अपने मोबाइल में बना रहा है. लेकिन ये वीडियो किसी तरह सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.
देखिए वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें