ISIS Terrorist Arrested in Delhi: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। दिल्ली में ISIS का आतंकी गिरफ्तार हुआ है। आतंकी की पहचान रिजवान अली के रूप में हुई है। रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है। इस पर तीन लाख रुपये का इनाम था।
शुरूआती जांच में पता चला है कि आतंकी रिजवान स्वतंत्रता दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने का प्लान बना रहा था। हालांकि उसका ये मंसूबा अधूरा रह गया। पुलिस आतंकी से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली के कई इलाकों में की थी IED ब्लास्ट की टेस्टिंग
रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी है। पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और एनआई गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन रिजवान जांच एजेंसियों को चकमा देकर लंबे वक्त से फरार चल रहा था। पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने दिल्ली और मुंबई के कई वीवीआईपी इलाकों की रेकी की थी। आतंकी रिजवान को जांच एजेंसी NIA ने वॉन्टेड घोषित किया था। फिलहाल आतंकी से स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकी रिजवान और पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने दिल्ली में भी कई जगह आईईडी बनाकर उसकी टेस्टिंग की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें