रायपुर. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गहमा-गहमी मची हुई है. प्रदेशवासी अपने नये मुख्यमंत्री का नाम जानने के लिए उत्सुक है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी रिपोर्ट कुछ दी देर में राहुल गांधी को सौंपेंगे. खड़गे ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ को सभी 68 विधायकों से मुख्यमंत्री को लेकर उनकी राय ली थी.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के नाम को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. जिसके चलते कांग्रेस मुख्यमंत्री के नामों का ऐलान नहीं कर पाई है. जानकारी के मुताबिक आज ही मुख्यमंत्री के नामों का ऐलान होगा. और 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ सभा मंत्री अपनी पद की शपथ लेंगे. जिसकी सभी तैयारी शुरू कर दी गई है.