लखनऊ. राजधानी के शहीद पथ पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां स्कूली वैन का अचानक टायर फट गया. हादसे में बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
जानकारी के अनुसार, ये हादसा प्लासियो मॉल के सामने हुआ है. जहां स्कूली वैन का टायर फट गया. टायर फटने से वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के वक्त वैन में कुल 12 बच्चे सवार थे. इनमें से 6 बच्चों को ज्यादा चोटें आई है. 2 घायल बच्चों को मेदांता हॉस्पिटल और 4 को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों में आराध्या यादव और माही मौर्या की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका मेदांता अस्पताल में इलाज जारी है. इसके अलावा नंदनी 9 साल, अर्थ कनौजिया 16 साल, सार्थक शुक्ला 15 साल औऱ आशुतोष गुप्ता 15 साल को भी चोटें आई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक