हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर नर्मदा नदी में बड़ा हादसा हो गया। नदी की बीच धार में निर्माणाधीन पुल के पिलर में टकराने से अचानक दो नाव पलट गई। दोनों नाविकों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। ओंकारेश्वर में लगातार बांध से पानी छोड़ने से जलस्तर बढ़ रहा है। दोनों नाविक अपनी नाव लेकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे, तभी नाव का संतुलन बिगड़ने के कारण नाव नवनिर्मित पुल के पिलर से टकरा पलट गई।

नर्मदा नदी में प्रशासन ने पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है करीबन 200 नाव नर्मदा नदी में संचालित होती हैं घाटों पर जगह कम होने के कारण नाविक अपनी नाव लेकर नर्मदा नदी के सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे, इसी समय यह घटना हो गई किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है दोनों ही नाविकों ने अपनी जान बचा ली है। ओंकारेश्वर नाविक संघ के अध्यक्ष भोलाराम केवट ने कहा कि प्रशासन ने नाव संचालन पर प्रतिबंध लगा रखा है। सभी नावें दो दिनों से बंद है। नाव चालक अपनी नाव सुरक्षित स्थान पर लेकर जा रह था उसी दौरान नाव पलट गई। दोनों ही नाविकों ने कूदकर अपनी जान बचा ली है।

झाड़ू से पिटाईः अस्पताल में नर्स ने दूसरी महिला की झाड़ू से की मारपीट, वीडियो वायरल, वजह ये रही

भोलाराम केवट- ओंकारेश्वर नाविक संघ के अध्यक्ष

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m