रणधीर परमार, छतरपुर। आज पूरे देशभर में नाग पंचमी (Nag Panchami 2024) का त्यौहार मनाया जा रहा है। लोग सुबह से शिव जी को जल चढाने मंदिरों में पहुंच रहे हैं और नागों को पिलाने के लिए दूध भी रख रहे हैं। इस बीच छतरपुर में बेहद अनोखा दृश्य देखने को मिला जहां एक शिव मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन करने कई सांप पहुंच गए। एक नाग शिवलिंग से ही लिपटा हुआ दिखाई दिया। वहीं कई सारे और सांप भी मंदिर में बैठे थे। 

विधायक की दबंगई: पटवारी को गुंडों से पिटवाया, गालियां देकर ट्रांसफर कराने की दी धमकी, इस्तीफा देने कलेक्ट्रेट पहुंचे जिले के पटवारी

दरअसल छतरपुर के नौगांव में एक शिव मंदिर है जहां आज नाग पंचमी (Nag Panchami 2024) के अवसर पर श्रद्धालु पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कई सारे सांप मंदिर पहुंचे हुए थे। शिव मंदिर में स्थित भगवान की मूतियों से कई नाग और नागिनों का जोड़ा लिपटा हुआ दिखाई दिया। नागों के जोड़े दिखने से वहां श्रदालुओं का तांता लगा रहा। श्रदालु मंदिर के दर्शन करने पहुंचने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m