Rajasthan News: राजस्थान में चांदीपुरा वायरस से दूसरी मौत की खबर सामने आ रही है। शाहपुरा जिले की 2 साल की बच्ची ने अहमदाबाद के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गुरुवार रात 11 बजे दम तोड़ दिया। बता दें कि शाहपुरा के इटड़िया गांव निवासी इशिका पुत्री हेमराज कीर 5 अगस्त से अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थी।
इशिका को 4 अगस्त को बुखार आया था। बच्ची को गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) के कोठिया कस्बे के पीएचसी में भर्ती करवाया गया। बच्ची की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो 5 अगस्त को अजमेर के विजयनगर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
विजयनगर से बच्ची को भीलवाड़ा के केशव हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां से इसी दिन अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। अगले दिन 6 अगस्त को बच्ची की चांदीपुरा वायरस की जांच की गई। 7 अगस्त को बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरुवार रात इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
बता दें कि प्रदेश में चांदीपुरा वायरस से मौत का पहला मामला उदयपुर में आया था। यहां खेरवाड़ा कस्बे के बलीचा गांव के रहने वाले हिमांशु की 27 जून को गुजरात के हिम्मतनगर सिविल हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।
ये खबरें भी पढ़ें
- ‘ये सब नौटंकीबाज हैं…’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- जो मामला लोकसभा का उसे…
- विक्रम सिसोदिया ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष से की मुलाकात, नेशनल गेम्स की मेजबानी पर हुई चर्चा
- 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे PM मोदी: सीएम योगी ने संगम क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा- दुनियाभर में हो रही कुंभ की चर्चा
- खाकी की गुंडागर्दी! पुलिस ने महिला को बाल पकड़कर खींचा, देखती रही महिला कॉन्स्टेबल, यही है UP सरकार का महिलाओं के प्रति सम्मान?
- विदेशी डेलिगेट्स पहुंचे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मांडू, भारतीय परंपरा के अनुसार किया स्वागत, लाइट एंड साउंड शो में होंगे शामिल