टनकपुर। उत्तराखंड के टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर तेज बारिश के कारण एक जीप उफनते किरोड़ा नाले में बह गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे के समय जीप में 9 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अब दो लोग लापता हैं जिनकी खोज जारी है।

पूरा मामला


टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर देर शाम भारी बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफन पड़ा। इसी दौरान एक जीप नाले के तेज बहाव में बह गई। जीप में सवार सभी लोग घबराए हुए थे और स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। हालांकि, भीड़ हल्ला करने के अलावा कुछ प्रभावी कदम नहीं उठा सकी।

जीप में सवार लोग


घटन में एक बच्ची की मौत नाले में बहने के कारण हुई। वहीं 7 लोगों को जीप से बाहर निकाल लिया गया है। इसके साथ ही हादसे में 2 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए बचाव दल जुटे हुए हैं।

स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और लापता लोगों की खोजबीन कर रही हैं। नाले के उफनते पानी के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं।