शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्री आखिरकार अपनी ही सरकार से जीत गए हैं। शासन ने मंत्रियों को निज सचिव और सहायक सचिव आवंटित कर दिए हैं। इसे लेकर आदेश जारी हो गया है जिसमें  ज्यादातर मंत्रियों ने पुराने विवादित निज सचिव और सहायक सचिव ही वापस रखे हैं। 

मुख्यमंत्री आवास में मना रक्षाबंधन का पर्व: महिला सरपंचों ने भैया मोहन को बांधी राखी, कल लाड़ली बहनों को मिलेगी डबल सौगात, सीएम की अपील- फिजूलखर्ची बिल्कुल न करें

दरअसल सीएम डॉ मोहन यादव की पुराने स्टाफ को सहमति नहीं दी गई थी। लेकिन मंत्री अपने स्टाफ में पिछली सरकारों के मंत्रियों के स्टाफ में रहे ओसडी, सहायक सचिव और निज सचिव ही रखने के लिए नोटशीट लिख चुके थे। आखिरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों की नोट शीट के आधार पर आदेश जारी करना शुरू कर दिया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m