संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में आज शुक्रवार को व्यापारियों ने अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर कोलकाता से आए हुए व्यापारियों का विरोध जताते हुए रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेशी वापस जाओं के नारे भी लगाए। वहीं जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा। 

MP के विधायक से फ्रॉड की कोशिश: संगठन में पद दिलाने के नाम पर मांगे 1 लाख, MLA बोले- “Thank You’

स्थानीय व्यापारियों ने कोलकाता से आए हुए कपड़ा व्यापारियों को एनओसी देने का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। वहीं कोलकाता के कपड़ा व्यवसायियों की एनओसी अनुमति निरस्त नहीं होने पर व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी हैं। बता दें कि कोलकाता से हर साल व्यापारी आकर नगर में किफायती कपड़ो की दुकान लगाते है। इससे स्थानीय व्यापारियों का काफी नुकसान होता है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m