देव चौहान, भोजपुर (रायसेन) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां निर्माणाधीन हाईवे में गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि आदिवासी दिवस मनाकर तीनों युवक वापस लौट रहे थे, इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। 

विरोध का अनोखा तरीका, कीचड़ से भरी सड़क पर ग्रामीणों ने रोपे धान

मिली जानकारी के अनुसार घटना गौहरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां ठीकरी गांव के पास हाईवे की मरम्मत के लिए गड्ढा खोदा गया था, और यही युवक की मौत का कारण बना। आदिवासी दिवस की खुशी अचानक से मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों से हाईवे पर गड्ढा खुदा हुआ था, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अगर समय रहते यहां काम पूरा कर लिया जाता तो, शायद युवक की मौत नहीं हुई होती।

नागपंचमी पर सपेरों पर बड़ी कार्रवाई, जबलपुर और खंडवा में वन विभाग ने 15 से ज्यादा प्रजाति के सांपों को कराया आजाद 

 बताया जा रहा है कि तारा नगर से आदिवासी दिवस मनाकर तीन युवक बाइक से वापस लौट रहे थे। तभी भोपाल-जबलुपर हाईवे में खुदे बड़े से गड्ढे में बाइक जा घुसी। इस हादसे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m