लखनऊ. योगी सरकार अब प्रदेश के किसानों को पौधरोपण महा अभियान से जोड़ रही है. सरकार का इरादा किसानों को कार्बन फाइनेंस योजना से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करने का है. कार्बन फाइनेंस से यूपी के 25 हजार किसानों की आय बढ़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2070 तक देश को नेट जीरो कार्बन बनाने का लक्ष्य रखा है. जिसे योगी सरकार भी बढ़ावा दे रही है.
योजना के मुताबिक किसान पेड़ लगाएंगे जिससे डॉलर में उनकी कमाई होगी. पेड़ लगाने से ये अतिरिक्त आय का साधन भी बनेगा. किसानों को हर पेड़ के लिए 250 से 350 रुपये मिलेंगे. फिलहाल योगी सरकार 5 मंडलों में कार्बन फाइनेंस की सुविधा दे रही है. कार्बन फाइनेंस के जरिए योगी सरकार किसानों में करीब 202 करोड़ रुपये वितरित करेगी.
इसे भी पढ़ें : इनको रोज 10 समोसे और 10 चाय चाहिए… अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर निगम के ट्रक चालक की मनमानी, दुकानदार ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
योगी सरकार हर पांच साल में 6 डॉलर प्रति कार्बन क्रेडिट देगी. योगी सरकार दूसरे चरण में 7 नए मंडलों को भी शामिल करेगी. वहीं तीसरे चरण में बचे हुए पांच मंडलों के किसानों को कार्बन फाइनेंस का फायदा मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक