लखनऊ। स्ट्रीट लाइट चोरी होना आम बात हो गई है. आए दिन खंभों से लाइट गायब हो जाती हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब नगर निगम इसके लिए नई व्यवस्था करने जा रहा है. जिसके बाद अब एक सायरन ही चोर की पोल खोल देगा.

नगर निगम अब एंटी थेफ्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने जा रही है. इसकी खास बात ये होगी कि लाइट के खंभे से हटाते ही एक तेज सायरन बजेगा. जानकारी के मुताबिक शहर में ऐसी 10 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी है. जिसकी लागत करीब पांच करोड़ रुपये है.

खंभे में लगेगा बॉक्स

पहले चरण में पांच हजार लाइटें लगाई जाएंगी. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया इस महीने पूरी हो जाएगी और सितंबर से लाइट लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक सायरन को कंट्रोल पैनल के जरिये जोड़ा जाएगा. इसके लिए खंभे में छोटा बॉक्स भी लगाया जाएगा. ये लाइट्स सबसे पहले उन इलाकों में लगाई जाएंगी, जहां स्ट्रीट लाइटें चोरी होने की घटनाएं ज्यादा होती हैं.

चोरी पर लगेगी लगाम

बता दें कि शहर में दो लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगाई गई थीं. बीते चार सालों में इनमें से पांच हजार से ज्यादा लाइट चोरी हो चुकी हैं. इससे नगर निगम को करीब 45 लाख रुपये की चपत लगी थी. अब एंटी थेफ्ट स्ट्रीट लाइटों से इन घटनाओं पर लगाम लगेगी.