Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शनिवार को नागौर जिले के मेड़ता सिटी के दौरे पर रहेंगे। सीएम भजनलाल मेड़ता सिटी में शुरू हो रहे 8 दिवसीय मीरा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 10 अगस्त को सुबह 9.45 बजे मेड़ता सिटी हेलिपैड पहुंचेंगे। हैलिपेड से सीएम सड़क मार्ग से भक्त शिरोमणी मीरा बाई के मंदिर पहुंचेंगे।
बाद में मुख्यमंत्री 11 बजे मंदिर में झंडारोहण कर 8 दिवसीय मीरा महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल वहां से कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचेंगे, जहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल दोपहर बाद मेड़ता सिटी से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि भजनलाल शर्मा का बतौर मुख्यमंत्री नागौर जिले में यह तीसरा दौरा है। इससे पहले सीएम भजनलाल ने 9 फरवरी को नागौर के गोगेलाव गांव में रात्रि विश्राम कर गांव चलो अभियान की शुरुआत की थी। बाद में 26 मार्च को लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में पहुंचे थे।
ये खबरें भी पढ़ें
- Bihar News: वैशाली के एसपी ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से घायलों को भेजा अस्पताल, फिर…
- ग्वालियर पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में होंगे शामिल, भारत विरोधी साजिश के पीछे राहुल को बताया जिम्मेदार
- पंचायत भवन में सरपंच की ‘अश्लील पंचायत’: हाथों में शराब, फिल्मी गानों पर लड़कियों का अश्लील डांस, Video Viral
- OTT पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर Arun Govil ने पूछा सवाल, कहा- परिवार के साथ बैठकर देखना दुश्वार …
- Lakhimpur kheri Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप, SC ने मांगा जवाब