कन्नौज. आए दिन रिश्वतखोरी का मामला सुनने और देखने को मिल जाता है. हालांकि, अब तक जितने में रिश्वतखोरी के मामले देखने को मिले हैं सब में पैसों की डिमांड की जाती थी. लेकिन ये मामला कुछ अलग है. यहां चौकी प्रभारी ने पैसे नहीं बल्कि किसान से 5 किलो आलू रिश्वत में मांगा. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि चपुन्ना-भावलपुर पुलिस चौकी में तैनात प्रभारी एसआई रामकृपाल का एक ऑडियो सामने आया है. जिसमें वह किसान से बात करते हुए काम के बदले 5 किलो आलू की डिमांड करते सुने गए. हालांकि, किसान ने 2 किलो आलू देने की बात कही. फिर क्या था चौकी प्रभारी उसके ऊपर बिफर पड़े और 3 किलो आलू देने की डिमांड रखी. जिस पर किसान ने रजामंदी जाहिर की.

हालांकि, बाद में किसान 2 किलो आलू ही देने के लिए तैयार हुआ. ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक