अयोध्या. गैंगरेप की शिकार हुई किशोरी का गर्भपात कराने के बाद आगे के इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई है.

बता दें कि भदरसा में किशोरी के साथ सामूहिक गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद 14 साल की लड़की गर्भवती हो गई थी. लड़की के पेट में 12 सप्ताह का भ्रूण पल रहा था. मामला सामने आने के बाद सपा नेता मोईद खान औऱ उसके नौकर को जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, मामला सामने आने के बाद 29 जुलाई को किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने गर्भपात कराने की हामी भर दी. परिजनों की सहमति मिलने के बाद बाल कल्याण समिति ने भी गर्भपात करने की अनुमति दी. हालांकि, गर्भपात कराने पर किशोरी की जान को खतरा बताया गया था. महिला अस्पताल में बेहतर इंतजाम नहीं थे.

इसके बाद किशोरी का गर्भपात कराने के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया था. जहां किशोरी का गर्भपात कराया गया और फिर उसका डीएनए सैंपल भी लिया गया. वहीं जब पीड़िता की हालत में सुधार हुआ तो उसे फिर से महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक