उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया. 14 साल की किशोरी के साथ 3 लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.
दरअसल, मामला 15 दिसंबर 2023 का है. इस्लामनगर थाना क्षेत्र की 14 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने शुक्रवार को सीएचसी की महिला विंग में एक बच्ची को जन्म दिया.
FIR के मुताबिक, किशोरी 15 दिसंबर 2023 को अपने घर में पशुओं को चारा डालने गई थी. तभी गुड्डू, मनोहर और सतीश ने उससे गैंगरेप किया. कुछ दिन पहले उसकी चाची ने उसका पेट बढ़ा देखा तो उससे पूछताछ की. तब उसने बताया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. उसने परिवार वालों के डर से कुछ नहीं बताया था.
दो आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल
इधर, मामले की जानकारी परिजनों को होने पर 29 जुलाई को तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुड्डू और सतीश को गिरफ्तार कर लिया था. इसी बीच शुक्रवार सुबह दुष्कर्म पीड़िता को प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार वाले उसे सीएचसी ले गए. वहां उसने शाम को बच्ची को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें