चंकी बाजपेयी, इंदौर। अब तक आप सभी ने पुलिस कर्मियों को अपराधियों पर शिंकजा कसते हुए और उन्हें गिरफ्तार करते हुए देखा होगा। लेकिन ऐसा बेहद कम ही नजर आया है जब वे कुश्ती के अखाड़े पर दिखाई दें। लेकिन ऐसा हुआ है, इंदौर में जहां थाना प्रभारी दंगल में उतरे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।  

टीकमगढ़ में दिखा CM मोहन का अनोखा अंदाज, लाठी घुमाकर दिखाया जौहर, बचते नजर आए सुरक्षाकर्मी, देखें Video

दरअसल इंदौर में नाग पंचमी पर सर साल की तरह इस बार भी कई स्थानों पर दंगल के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी के तहत 95 सालों से लगातार आयोजित हो रहे परंपरागत दंगल में पहलवानों ने अपनी ताकत दिखाते हुए कुश्ती की। साथ ही कई पहलवानों का साफा पहनने के साथ ही स्वागत भी किया गया। वहीं बाढ़ गंगा के थाना प्रभारी लोकेश भदोरिया भी तमाम सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए पहुंचे थे। जहां पर आयोजकों ने उनका भी स्वागत किया और साफा पहनकर पहलवानों से परिचय करवाया। 

कर्मचारी ही लगा रहे नगर निगम को चूना: वाहन के टैंक में पाइप लगाकर डीजल चोरी करता दिखा ड्राइवर, Video वायरल

इस दौरान थाना प्रभारी लोकेश भदोरिया ने पहलवानों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बेहतर कुश्ती और विजेता खिलाड़ी को नगद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया। यह कुश्ती का आयोजन 95 वर्षों से मरीमाता पर स्थित कुमार खाड़ी में श्री बृजलाल गुरु कुश्ती स्टेडियम में आयोजित किया जाता है। यहीं पर नजदीक दंगल में प्रतिभागी विभिन्न तरह से कुश्ती की प्रैक्टिस भी करते हैं। यहीं से मध्य प्रदेश स्तर के खिलाड़ी तैयार होते हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m